March 28, 2023

महेश बाबू को उनकी पत्नी ने रोमांटिक तरीके से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

साउथ सिनेमा से एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दमदार पर्सनैलिटी से फैन्स के जेहन में नाम बनाने वाले एक्टर महेश बाबू आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था। इस मौके पर फैन्स सोशल मीडिया पर महेश बाबू को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने भी महेश बाबू को अपने खास रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेश के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल जितना रोमांटिक लग रहा है, पत्नी ने नम्रता से रोमांटिक कैप्शन भी दिया। इसमें वो लिखती हैं, “जिस शख्स ने मुझे प्यार की परिभाषा समझाई, वो शख्स मुझसे पहले था, अब भी यहीं है, और हमेशा रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो एमबी… ढेर सारा प्यार।”

https://www.instagram.com/p/CSUtKZSD57e

 

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की पहली मुलाकात 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। उसके बाद मुलाकातों की बढ़ती संख्या से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद नम्रता ने 2005 में अपने से 3 साल छोटे महेश बाबू से शादी कर ली। जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो उन्होंने बाकी सेलेब्रिटीज की तरह अपने रिश्ते को सभी से छुपाया। उनके दो बच्चे हैं और उनके नाम गौतम और सितारा हैं।

महेश बाबू से शादी के बाद नम्रता फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ी दूरी बनाकर ही नजर आईं। लेकिन महेश बाबू अब तक मिली हर सफलता का श्रेय अपनी पत्नी नम्रता को देते हैं।

https://www.instagram.com/p/CHUVfD3nAhl

 

महेश बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में रिलीज़ हुई ‘पोर्टम’ से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसके बाद, महेश बाबू ने 1999 की फिल्म राजा कुमारुडु में मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की। आखिरी बार महेश बाबू फिल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ में नजर आए थे। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरकारू वारी पता’ में नजर आएंगे। साउथ के अलावा उत्तर भारत में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी हिंदी डब फिल्में भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *