कटरीना कैफ और विकी कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद ये से कपल बी-टाउन का सबसे चर्चित सेलिब्रिटी कपल बन गया है। अब पहली बार उन्होंने साथ में स्क्रीन शेयर किया है।

कटरीना कैफ और विककी कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद ये से कपल बी-टाउन का सबसे चर्चित सेलिब्रिटी कपल बन गया है। दोनों की शादी में जबरदस्त बज बना। हालांकि उन्होंने इसे बेहद निजी रखा। शादी के बाद वो अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे इवेंट्स में साथ देखें गए। उनकी साथ की तस्वीरें जब भी साथ आई हैं वायरल हो जाती हैं। अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें फैन्स के एक्साइटमेंट को जरूर बढ़ा देंगी। कटरीना और विकी ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है लेकिन ये किसी फिल्म के लिए नहीं है।
वायरल हुईं तस्वीरें
विकी और कटरीना ने एक कंपनी के लिए फोटोशूट कराया है। वो ट्रैवल सर्विस देने वाली एक कंपनी के लिए ब्रांड अंबेसडर बने हैं। इस विज्ञापन के लिए विकी और कटरीना ने पहली बार साथ में शूट किया है। ट्विटर पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हैं जिसमें वो अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।
ट्रैवल करना पसंद करते हैं विकी और कटरीना
विज्ञापन के फोटोशूट में उन्होंने आरामदायक हॉलीडे आउटफिट पहना हुआ है। विकी और कटरीना ने अपने बयान में कहा, वो इस विज्ञापन में साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें खुद भी यात्राएं करना पसंद है।